CCC Exam Cycle | CCC Exam कब होता है | What is this ccc course?

What is  CCC Course?

ccc (Course on Computer Concepts) कंप्यूटर अवधारणाओ पर एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है? आप सभी को बता दे इस कोर्स की मांग अज कल सरकारी और गैर सरकारी सभी जगा बहुत ज्यादा है |

What is  the syllabus of CCC?

दोस्तों CCC का  New Syllabus 1 जून २०१९ से आ गया है अब इसी सिलेबस के अनुसार आप सभी का ccc का एग्जाम होता है |

CCC New Syllabus

Duration-

80 Hours-(Theory: 32hrs + Practical: 48hrs )

This course can also be offered as 10 days full time intensive course

Eligibility

No minimum qualification is required for applying and appearing for the examination in Course on Computer Concepts [CCC]

Job Roles

Computer Operator, Data Entry Operator and Social Media Operator.

CCC New Syllabus 2021-22

  1. Introduction to Computer
  2. Introduction to Operating System
  3. Word Processing
  4. Spreadsheet
  5. Presentation
  6. Introduction to Internet & WWW
  7. E-Mail, Social Networking and e-Governance Services
  8. Digital Financial Tools and Applications
  9. Overview of Future Skills & Cyber Security

What is the Passing marks of CCC?

दोस्तों CCC Exam को पास करने के लिए आपको 100 में से 50 अंक लाने होते है | ccc का पेपर 100 प्रश्नों का 100 अंको के साथ होता है जिसमे 50 अंक लेन अनिवार्य है, यदि आपके 49 अंक आते है तो आप फेल माने जाते है |

और हाँ इसमें आपको  आपका स्कोर नहीं दिखाया जाता है की आपने कितने अंक हासिल किये है, यहाँ पर सीधे पास फेल का रिजल्ट मिलाता है जिसे ग्रेड से दर्शाया जाता है जैसे – S Grade, A Grade, B Grade, C Grade, D Grade etc.

CCC Exam Cycle | CCC Exam कब होता है |

हेलो फ्रेंड्स नमस्कार आज की इस पोस्ट मे हम आपको CCC Exam Cycle  के  बारे मे बतायेगे कि इसका एक्जाम कब होता है और आप आवेदन कब कर सकते है |

CCC Exam के लिये लिये आवेदन कैसे करे How to apply for CCC Exam?

आप CCC Exam के लिये आवेदन दो प्रकार से कर सकते हो – 1. Direct   2. Institute

1. डायरेक्ट – इस माध्यम से आप अपना फॉर्म सीधे ही Nielit की वेबसाइट https://student.nielit.gov.in पर जाकर स्वयं भर सकते है या किसी साइवर कैफे से फॉर्म भरा सकते है | इसके बाद आप अपनी तैयारी ऑनलाइन कर सकते है | आप अपना प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है |

2. इंस्टिट्यूट द्वारा – इस माध्यम से आपक किसी भी इंस्टिट्यूट में जो Nielit के द्वारा मान्यता प्राप्त है अपना एडमिशन ले सकते है | और अपनी तैयारी इंस्टिट्यूट के माध्यम से कर सकते है | यहाँ पर इंस्टिट्यूट के द्वारा आपसे कुछ कोचिंग फीस ली जाएगी जो सभी इंस्टिट्यूट की अलग-अलग भी हो सकती है | यहाँ पर फॉर्म भरने से एडमिट कार्ड तक सारा कार्य इंस्टिट्यूट का होता है |


CCC Exam Cycle
CCC Exam Cycle 2020

अगर आप CCC Nileit Exam की कम्पलीट तैयारी करना चाहते है तो नीचे दिए गए बिन्दुओ पर अवश्य जाए –


CCC Exam कब होता है ? CCC Exam Cycle

CCC Exam Cycle,  CCC Exam प्रत्येक माह Nielit (National Institute of Electronics and Information Technology) द्वारा आयोजित किया जाता है | यह एग्जाम 12 महीनो (January से December) में आयोजित किया जाता है | आप किसी भी माह (Month) मे ccc exam के लिये आवेदन करते है उसके तीसरे माह मे आपका एक्जाम हो जाता है | जैसे-  यदि आपने अपना CCC Exam के लिये आवेदन January मे किया तो आपका एक्जाम March मे हो जायेगा |

Admit Card कैसे मिलता है और कब आता है ?

CCC यानि कि Course on Computer Concepts का एक्जाम देने के लिये आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करना पडता है जिसे आप Nielit की वेबसाइट https://student.nielit.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है | CC Exam के लिये प्रवेश पत्र (Admit Card) आपके एक्जाम से 1 सप्ताह पहले आ जाता है , आपके एडमिट कार्ड पर आपके एक्जाम की सारी जानकरी लिखी होती है कि आपका एक्जाम कहाँ होगा, कितने समय से होगा और आपको अपने एड्मिट कार्ड के साथ क्या-क्या लेकर जाना होगा |



CCC Nielit Examination – Table
जिस माह के लिये आबेदन किया आवेदन प्रारम्भ आवेदन  की अंति0 तिथि एक्जाम की तिथि
Jan 1 Nov 30 Nov Ist Saturday of Jan
Feb 1 Dec 31 Dec Ist Saturday of Feb
Mar 1 Jan 31 Jan Ist Saturday of Mar
Apr 1 Feb 28, 29 Feb Ist Saturday of Apr
May 1 Mar 31 Mar Ist Saturday of May
Jun 1 Apr 30 Apr Ist Saturday of Jun
Jul 1 May 31 May Ist Saturday of Jul
Aug 1 Jun 30 Jun Ist Saturday of Aug
Sep 1 Jul 31 Jul Ist Saturday of Sep
Oct 1 Aug 31 Aug Ist Saturday of Oct
Nov 1  Sep 30 Sep Ist Saturday of Nov
Dec 1 Oct 31 Oct Ist Saturday of Dec

What is CCC New Syllabus यहाँ से पढ़े

आवेदन फीस –

यदि आप डायरेक्ट आवेदन करते है तो आपका आवेदन शुल्क रु. 590/- होता है साथ  ही कुछ बैंक ऑनलाइन चार्ज भी लग सकता है जिसे आप फार्म भरते समय जमा कर सकते है | और यदि आप इंस्टीट्यूट द्वारा आवेदन करते है तो आपको आवेदन शुल्क इंस्टीट्यूट मे जमा करना होता है, इंस्टीट्यूट मे आपसे कोचिंग फीस भी चार्ज की जायेगी जो कि प्रत्येक इंस्टीट्यूट कि अलग-अलग हो सकती है

उम्मीद करता हूँ उपरोक्त टेबल से आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा  |

आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नि:संकोच मुझे कमेन्ट में बता सकते है | हम आपके सुझाव पर ध्यान देगे  |

मुझे उम्मीद है आप नीचे दिए गए शेयर बटनों से अपने दोस्तों में इस पोस्ट को जरूर शेयर करोगे |

धन्यबाद!

फिर मिलेगे आपको एक नई पोस्ट में तब तक के लिए मेरे सभी प्यारे साथियो को प्यार भरा नमस्कार |

आईयेगा जरूर हम आपकी प्रतीक्षा करेगे …..

This Post Has 3 Comments

  1. Vikram singh

    Good evening sir
    Apki online class me study se Mai ccc ke exam me pass ho gaya hua.jo mera exam March m hua tha.
    January se ab tk daily class le rha ho
    Thank you sir.

    1. admin

      Congratulations Vikram Singh

Leave a Reply